Harbhajan Singh's Emotional message to Ms Dhoni after winning IPL 2018. Harbhajan Singh, who was also the part of the victorious Team India in 2011, took to Twitter and posted a photo with MS Dhoni. Harbhajn's tweet came after CSK won the IPL title at Wankhede Stadium, the same venue where India won the World Cup.
भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने धोनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। हरभजन ने चेन्नै सुपर किंग्स के वानखेड़े स्टेडियम पर खिताब जीतने के बाद यह ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया- 'वही मैदान जहां हमने साथ विश्व कप 2011 का खिताब जीता था। कभी नहीं सोचा था कि हम 10 साल तक एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के बाद एक ही टीम के खेलेंगे और आईपीएल का खिताब जीतेंगे। वानखेड़े हमारे लिए लकी मैदान है?